September 19, 2024

खेल मानव के समुचित विकास के लिए जरूरी : पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर

अजमेर (मुकेश वैष्णव) नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम भटियानी में 11वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ।

प्रतियोगिता प्रभारी कन्हैयालाल राव , घनश्याम, कैलाश, सम्पत राव व समाज सेवी पुखराज टांक ने बताया की आयोजक पृथ्वीराज क्लब अजमेर व अखिल भारतीय राव (जाटो के) समाज है । क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अब तक 21 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चूका है ओर अभी ओर भी टीमें आएगी जिससे मैच और रोमांचिक होने वाला है। शुभारम्भ में नसीराबाद विधान सभा के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश तेला ने प्रतियोगिता का शुरुआत किया।

इस प्रतियोगिता का आगामी रविवार को समापन होगा । इस अवसर पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश तेला व एडवोकेट हंसराज चौधरी ने अपने उदबोधन में बताया की खेल मानव के समुचित विकास के लिए जरूरी है । इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को ट्रॉफी के साथ 11000/- रूपये व द्वितीय विजेता को भी ट्रॉफी के साथ 5100/- रूपये का एवं तृतीय को 3100/- रूपये व चतुर्थ को 2100/- रूपये पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा।
शुभारम्भ में टोस प्रक्रिया के बाद मैच राजसमंद व रुपनगढ़ प्रगणा के साथ के बीच शुरू हुआ ।

इस शुभारम्भ के मौक़े शिक्षा अधिकारी राजकुमार गुर्जर, प्रधानाचार्य विनोद कुमार राव, रामचंद्र जाट, कालू भींचर व मनोज सेन सहित कई क्रिकेट खिलाडी उपस्थित थे।