जयकारों के साथ निकाली विशाल कलश यात्रा
पावटा: ( अजय शर्मा )
कोटपूतली-ग्राम खरकड़ी की ढ़ाणी खेमावाली स्थित मांँ पितृ परमेश्वरी दुर्गा माता मंदिर का पाटोत्सव गुरुवार को मंदिर महन्त लालाराम भगत के सान्निध्य में मनाया गया। इस मौके पर प्रात: महिलाओं द्वारा जयकारों के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो खरकड़ी के गोरखनाथ मंदिर से शुरू होकर दुर्गा माता मंदिर पहुंची।
कलश यात्रा को पं. रामावतार शर्मा ने गणेश पूजन के साथ पूजा अर्चना करवाकर रवाना किया। इसके बाद हवन में आहुतियां दी गई। भंडारे में भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इससे पूर्व बुधवार रात्रि को आयोजित जागरण में फौजी साउंड एण्ड पार्टी महेंद्रगढ़, विकाश जांगिड जयपुर, बेबी मधुर बुलन्द शहर, नन्द किशोर नंदू नारनौल आदि कलाकारों ने दुर्गा माता का गुणगान कर भजनों की प्रस्तुतियां दी। जागरण में बालाजी गु्रप आर्ट नारनौल द्वारा सजीव झांकियां सजाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
इस दौरान श्रद्धालु भजनों पर नाचते गाते दुर्गा माता के जयकारे लगा रहे थे। इस मौके पर सुबेसिंह सुबेदार, दीनाराम, पूरण, पवन, राजू उपसरपंच, जगदीश, मोहर सिंह, सरजीत गुर्जर, सदालाल लीलाराम, जयराम सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।