- आज सुबह 11 बजे ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) उन्हें कोर्ट में करेगी पेश ।
प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर को मनी लॉड्रिंग मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी ने कुछ दिनों पहले 34.50 करोड़ रुपये कैश आलमगीर के दो नजदीकी के पास से बरामद किया था.
आलमगीर झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री हैं. उन्हें राज्य के टेंडर कमीशन घोटाले में मंगलवार को साढ़े नौ घंटे और बुधवार को छह घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. उनके पीएस संजीव कुमार लाल, घरेलू सहायक जहांगीर आलम और अन्य करीबियों के ठिकानों पर 6-7 मई को की गई छापेमारी में 37.37 करोड़ रुपए बरामद किए थे.