अजमेर (मुकेश वैष्णव) नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में बड़ी आबादी व किसानों की परेशानी को देखते हुए 12 जुलाई 2022 को देरांठू में समिति का रजिस्ट्रेशन कराकर 16 सितंबर 2022 में सहकारी समिति के चुनाव कराये गये थे । जिसमें अध्यक्ष दिनेश चौधरी व उपाध्यक्ष सुखपाल जाट बने थे । समिति के गठन के पश्चात समिति के कार्यालय व गोदाम हेतू भूमि 0.15 करीब एक बीघा जमीन चाहिए थी ।
जिसके लिए समिति ने ग्राम पंचायत से ग्राम के पास ही कोई खाली पड़ी भूमि के आवंटन की मांग रखी । लेकिन ग्राम पंचायत द्बारा ग्राम में खाली जगह नहीं होने व भटियाणी रोड पर बने विधुत फिडर के पास भूमि देने की बात कही, जो कि ग्राम से 3 किलोमीटर दूर होने से ग्रामीण किसान इतनी दूर नहीं आ जा सकते हैं । जिसमें समिति व गोदाम बनने का मामला ठण्डे बस्ते में चला गया।
देरांठू का आबादी क्षेत्र बड़ा होने व सहकारी समिति के सदस्य भी ज्यादा होने के बाद भी ग्रामीण किसान पूर्व में भटियाणी आते जाते थे । ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सितम्बर 2022 को देरांठू में अलग से चुनाव कराकर सोसायटी का गठन किया जा चुका है। लेकिन ग्राम में भूमि नहीं मिलने से वहीं ढाक के तीन पात ग्रामीण किसानों को लोन लेने व कार्य हेतू भटियाणी आना जाना पड़ रहा है।
इनका कहना है –
देरांठू में अलग से चुनाव कराकर सोसायटी बना दी गई है। लेकिन ग्राम पंचायत द्बारा मुख्य देरांठू में कार्यालय व गोदाम हेतू भूमि आवंटित नहीं करने से परेशानी आ रही है । इसके बाद भी अभी हर सप्ताह पंचायत में आकर ग्रामीण किसानों के कार्य देख रहा हूं। पंचायत ग्राम में ही भूमि आवंटित कराये तो कार्य शीघ्र चालू किया जा सके ।
गोपीलाल सैन व्यवस्थापक कोपरेटिव सोसायटी भटियाणी
देरांठू में सहकारी समिति सोसायटी के चुनाव हुए करीब 7 माह को गये । लेकिन सोसायटी के लिए ग्राम पंचायत द्बारा देरांठू में भूमि आवंटित नहीं करने से ग्रामीण किसानों को सोसायटी की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। पंचायत ग्राम में ही शीघ्र भूमि आवंटित करें , जिससे ग्राम में ही सोसायटी कार्यालय व गोदाम बने ,जिसका लाभ ग्रामीण किसानों को मिल सके ।