अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम )विद्यालय में गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी अजमेर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नसीराबाद अजमेर द्वारा निर्देशित एवं आदेशित लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें रैली का आयोजन किया गया ।
साथ ही विधालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को लोकसभा चुनाव में माता-पिता एवं अभिभावकों की शत प्रतिशत प्रतिशत भागीदारी हेतु प्रेरणास्पद गीत सुनाए गए एवं उनको आदेशित किया गया कि वह अपने परिवार के समस्त सदस्यों को लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान करने हेतु प्रेरित करें एवं देश निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। जिस पर सभी छात्र-छात्राओं ने विश्वास दिलाया कि वह अपने अभिभावकों को शत प्रतिशत निर्भीक मतदान करने हेतु आग्रह करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज सुल्तान खोखर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं स्थानीय विद्यालय की ईएलसी प्रभारी श्रीमती उर्वशी तवर ने मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत प्रतिशत और निर्भीक मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सुल्तान खोकर ,केशर सिह,सुशील कपूर, प्रार्थना अग्रवाल ,ज्योति कुमारी,उर्वशी तंवर, गायत्री सोनी,सुरेंद्र कुमार, आशीष दाधीच, ममता कुमारी, आशा भाटिया, अशोक मौर्य , मोहन प्रजापत के साथ ही अभिभावक गण एवं ग्राम देरांठू के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे।