पावटा ( अजय शर्मा )
नगरपालिका पावटा प्रागपुरा में आगामी 17 अप्रैल श्रीराम नवमी महोत्सव को लेकर चारों ओर कस्बा धर्ममय बना है। कस्बा के मुख्य बाजारों व गली मौहल्लों में पालिका द्वारा निरन्तर सजावट का काम जारी है। सार्वजनिक चौक चौराहे व मुख्य रास्ते भगवा ध्वज से संज चुुके है। नगरपालिका पावटा प्रागपुरा चैयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर शाही लवाजमे के साथ नगरपालिका क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।
इसी तरह हिंदू उत्सव समिति द्वारा आगामी 17 अप्रैल को प्रागपुरा में रामनवमी का पावन पर्व बड़े धूमधाम व हर्षौउल्लास से मनाया जा रहा है। समिति सदस्यों ने बताया की बुधवार को राज आंगन गार्डन स्थित बिजली पावर हाऊस के पिछे गुजेड़ा मन्दिर से सांय 02 बजे भगवान श्री रामजी की सजीव झांकी संजाकर नासिक ढोल द्वारा कस्बा के प्रमुख रास्तों से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इस मौके पर अघोरी, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती की भी विभिन्न झांकीयों का आयोजन होगा। वहीं रात्री में मुख्य बाजार स्थित सुभाष चौक पर श्रीराम जी जागरण का आयोजन किया जाएगा।