September 20, 2024
  • समाज सेवा का ऐसा जज्बा… रात में भी किसी जरूरतमंद का फोन आ जाए तो नींद से जागकर पहुंचते हैं खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह…
  • एक मशहूर गीत ‘अपने लिए जिए तो क्या जिए, तू जी ए दिल जमाने के लिए’ यह गीत अध्यक्ष राठौड़ पर फिट बैठता है। 

समाज सेवा करने की कोई उम्र नहीं होती। अगर इंसान के अंदर समाजसेवा कर जज्बा हो तो वह किसी भी उम्र में समाज सेवा कर सकता है।अपना लक्ष्य बना कर जरूरतमंद लोगों की मदद करना एक मिशन के रूप में जब कार्य किया जाता है तो उसे सफलता की ओर निरंतर आगे बढ़ता है। ऐसा मानना है खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह का! दूसरों की पीड़ा देखकर उनकी मदद करना और निरंतर उनके बीच में जाकर समस्याओं को सुनना इनका का मकसद बन गया है।

अध्यक्ष राठौड़ का कहना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा। पिता के कहे हुए शब्द आज भी याद हैं। उनके दिखाये रास्ते पर चलने का प्रयास करता हूं।

आपको बता दे 14 अप्रैल 2024 रविवार को खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम-विशाल रक्तदान शिविर, विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर ,जिसमें शेल्बी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श ने अपना योगदान दिया।

इस कार्यक्रम में डॉ. ममता मेहता (वरिष्ठ स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ )डॉ. निरंजन सिंह (वरिष्ठ एमडी फिजिशियन) डॉ. मनीष वैष्णव (हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ ) डॉ. नितिन गोयल (रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ )डॉ. सुदेश सैनी (E.N.Tसर्जन) डॉ.अंकित भालोठिया (हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन) डॉ.प्रीति (डेंटल सर्जन )डॉ. विक्रम नाथावत (फिजियोथैरेपिस्ट) एवं निशुल्क जांच जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ,E.C.G, बीएमडी हड्डियों में कैल्शियम की जांच नि:शुल्क की गयी।

साथ ही नरेंद्र सिंह शेखावत जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक को अपनी जान पर खेल कर तीन गोलियां लगने बावजूद लुटने से बचाया उनको माला एवं साफा पहना कर किया सम्मानित किया गया। शाम को हनुमान चालीसा के 21 पाठ का आयोजन किया गया।

इस मौके पर खातीपुरा क्षेत्र के सभी व्यापारी व नागरिकों ने चिकित्सा परामर्श लिया एवं फिजियोथैरेपी शिविर, हनुमान चालीसा पाठ व नरेंद्र सिंह शेखावत पंजाब नेशनल बैंक के लुटेरों को तीन गोली खाने के बाद भी पकड़े रखा उनका सम्मान किया एवं विशाल रक्तदान शिविर में भाग लिया।

इस शिविर में 242 लोगों ने रक्तदान किया ,यह रक्तदान थैलेसीमिया पीड़ितों, टीबी के मरीज, हृदय रोगियों के लिए समर्पित किया गया।

इस अवसर पर 1008 स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी महाराज विधायक हवामहल, खातीपुरा वार्ड न . 38 के पार्षद हेमेंद्र शर्मा, मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की संस्थापिका डॉ श्वेता शर्मा, समाजसेवी अनिल कुमार बोहरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अरुण जी चतुर्वेदी, सिविल लाइंस विधानसभा जयपुर से डॉ. गोपाल शर्मा , भारतीय सेना में मेजर जनरल श्रीमान आशु सिंह जी राठौड़, समाजसेवी एवं उद्योगपति मेवाड़ से कुंदन सिंह जी सोलंकी, हिंदुस्तान की जाने माने सलाहकार भरत सिंह नरूका, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पवन भलोटिया, ब्लू मैन महेश शर्मा,शंकर सिंह राठौड़, पंडित नरेंद्र शर्मा, हिम्मत सिंह जी कुसुम्बी, पंडित मणि शंकर अमित चोपड़ा , भंवर चौधरी, अशोक सिंह शेखावत, जीतू जसवाल, राहुल टांक, अजय जसवाल, रत्न सिंह चौहान , मुकेश पुरोहित, सहित सैकड़ो लोग मौजुद रहे।