September 21, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा करवाई गई होम वोटिंग के पहले दिन रविवार को मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में रविवार के लिए चयनित 765 तथा ब्यावर के 52 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग की। होम वोटिंग करने वालों में विधानसभा क्षेत्र दूदू के 111 में से 97 वृद्धजन तथा 14 दिव्यांग, किशनगढ़ के 43 में से 31 वृद्धजन तथा 12 दिव्यांग, पुष्कर के 78 में से 63 वृद्धजन तथा 15 दिव्यांग, अजमेर उत्तर के 150 में से 109 वृद्धजन तथा 41 दिव्यांग, अजमेर दक्षिण के 93 में से 56 वृद्धजन तथा 37 दिव्यांग, नसीराबाद के 102 में से 78 वृद्धजन तथा 24 दिव्यांग, मसूदा के 83 में से 58 वृद्धजन तथा 25 दिव्यांग एवं केकड़ी के 105 में से 62 वृद्धजन तथा 43 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर पर मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार ब्यावर विधानसभा के 52 में से 38 वृद्धजन तथा 14 दिव्यांग थे। होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं में से 10 मतदाताओं की मृत्यु हो गई थी। इनमें दूदू, अजमेर दक्षिण एवं ब्यावर के दो-दो तथा पुष्कर, अजमेर उत्तर, नसीराबाद एवं मसूदा की एक-एक मतदाता शामिल है।