November 22, 2024
IMG-20240414-WA0032

जयपुर (जे पी शर्मा)- श्रीराम नवमी पर 17 अप्रेल को मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार को श्री राम कृष्ण जयंती महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने चोड़ा रास्ता स्थित समिति के कार्यालय में शुक् संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी काले हनुमान मंदिर के योगेश कुमार शर्मा, समिति के महामंत्री प्रवीण बड़े भैया, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय सहित अन्य ने पोस्टर का विमोचन किया सूरजपोल अनाज मण्डी से शाम 4 बजे प्रारम्भ होने वाली शोभायात्रा की आरती खोजीजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास महाराज (त्रिवेणी धाम) करेंगे।

शोभायात्रा में 35 झांकी, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता की स्वरूप झांकी, हाथी, ऊंट, घोड़े का लवाजमा रहेगा। शोभायात्रा सूरजपोल अनाज मण्डी से प्रारम्भ होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छौटी चौपड़ के रास्ते होती हुई चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचन्द्र जी पर देर रात्रि लगभग 10.30 बजे तक पहुँचेगी।

शोभा- यात्रा में श्रीरामचरित्र मानस के प्रसंगों पर आधारित विभिन्न झाकियों के दर्शन, गौरांग महाप्रभु सकीर्तन- मण्डल के महानुभाव हरि गुणगान करते हुए चलेंगे । राजस्थानी लोककला के रचे-बसे एवं स्थानीय पारंपरिक (ढुढाड़ी) भाषा में लोकगीत के गायन की भी झलकियाँ तथा मनमोहक लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम जी महाराज की शोभा यात्रा में जयपुर नगर के अलावा बाहर से भी झांकिया शामिल होगी।

सामाजिक संगठन एंव संस्थाओं की झाकियों के क्रम जे.के लोन गणेश जी का रथ,हरि सिंह जी भौमियां जी का रथ
वैष्णव देवी माता मंदिर का रथ वीरहनुमान जी की झांकी श्याम सत्संग समिति की झांकी नीली हवेली वाले हनुमान जी झांकी जीण माता मंदिर का रथ मुरली मनोहरजी मंदिर की झांकी, चिन्ताहरण हनुमानजी की झांकी होंगी।स्वचालित झांकियों में भोला शंकर बने मदारी,श्रीराम सेतु बन्धन,हवा में उडते हुए हनुमान जी रामेश्वरम् स्थापना, श्रीराम दरबार की झांकी श्रीराम सीता की झुला की झांकी व मयूर नृत्य श्रीराम पुजन की झांकी राधा कृष्ण की झांकी संजोग बिहारी जी का रथ स्वरूप सरकार की झांकी गौरांग महाप्रभु कीर्तन मण्डल मुख्य रथ में रंग महल की झांकी रहेगी। शोभायात्रा में चार बैंड वादन करते चलेंगे।