दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन राज. रीजन जयपुर एवं दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सन्मति के तत्वधान में निःशुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया । इस आयोजन को दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप वीर जयपुर एवं राज. जैन युवा महासभा विद्याधर नगर जोन, इटर्नल हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), फ्रीडम ब्लड सेंटर, सहाय आई हॉस्पिटल, क्लोव डेंटल एवं विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, विश्वकर्मा रिक्रेशन क्लब के सहयोग से शनिवार को प्रात: 9 बजे से 3 बजे तक वी. के आई एसो. भवन, में किया गया। जांच शिविर के साथ साथ परामर्श व रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वीर जयपुर एवं राज. जैन युवा महासभा विद्याधर नगर जोन के अध्यक्ष नीरज जैन एवं महामंत्री अनिल काला ने बताया कि शिविर में 159 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराकर शिविर में उपलब्ध कई प्रकार की जांच निशुल्क कराकर सुविख्यात चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया एवं उनके निर्देशानुसार मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गई।
रीजन के अध्यक्ष राजेश बड़जात्या एवं सोशल ग्रुप सन्मति के संस्थापक अध्यक्ष राकेश गोदिका ने बताया कि इनकी संस्था मानव सेवार्थ की भावना एवं समाज को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक, धार्मिक गतिविधियां आयोजित करती रहती है।
संयोजक रोनक जैन (एक्जीक्यूटिव मेंबर वी के आई एसोसिएशन) और राहुल जैन (वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) ने बताया कि शिविर में मरीजों की आंखों की जांच कर नजदीक की कमजोर नजर के चश्मे निःशुल्क दिए गए एवं मोतियाबिंद के मरीजों का सहाय हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन रजिस्ट्रेशन किया गया।
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन लाला, एवं महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर संयोजक राहुल जैन के सुपुत्र आर्यन जैन ने अपने 18वे जन्मदिन पर रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया।
शिविर में कुल 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सोशल ग्रुप वीर के सचिव पंकज जैन ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी सीताराम अग्रवाल समाज सेविका डॉ. श्वेता शर्मा (वार्ड नंबर 39 से) वीकेआई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी महामंत्री पुष्पेंद्र स्वामी, राजेश पोद्दार, वी.के.आई ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी महासचिव मुनेश चौधरी,धीरज पापाटनी, नीर्मला पंड्या, धर्मचंद बड़जात्या, पंकज जैन, कशिश जैन, आशीष जैन, कोमल जैजै, सीमा जैन, अमित कुमार जैन,मोनिका जैन,ममता शर्मा,भाजपा महिला मोर्चा मुरलीपुरा मंडल अध्यक्ष बंसीलाल जैन, सुनील गुप्ता, विमल इंदौरिया, मनोज शर्मा, मधुकर पांडे, लीलाराम जी, लक्ष्मी कंवर वार्ड 18 की विशेष रूप से उपस्थित रहे।