September 21, 2024

पावटा:(अजय शर्मा)

प्रागपुरा कस्बा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को सैनी सभा संस्था द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वीं जयंती बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास से मनाई गई। सर्वप्रथम पूर्व थानेदार रामजीलाल सैनी की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्र्यापण करते हुए ज्योतिबा फुले के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया। मंच संचालन बद्री प्रसाद सैनी ने किया।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय सैनी व निरंजन लाल सैनी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि ज्योतिबा को 19वीं सदी का महान समाज सुधारक माना जाता है जिन्होंने भारतीय समाज में फैली अनेको कुरूतीयों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष कर अछूत, नारी/शिक्षा, विधवा/विवाह ओर किसान के हित के लिए बहुत उल्लेखनीय कार्य किये। कृष्ण कुमार सैनी (सीए) ने महात्मा ज्योतिबा फुले के पद चिन्हों पर चलने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। इस मौके पर बद्री प्रसाद सैनी, मदन लाल सैनी आदी वक्ताओं ने ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस दौरान गोपाल सैनी, सुरेश सैनी, राजेश हाडिया, इमरान खान, मुकेश सैनी, रिजवान कुरेशी, राजकुमार सैनी, इरफान कुरेशी, आंशू सैनी, क्यामुद्दीन कुरेशी, सोहिल खान आदि मौजूद रहे।