September 21, 2024

पावटा:( अजय शर्मा )

एक ओर जहाँ क्षेत्र में धोखाधड़ी, बेईमानी की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती है। वहीं दुसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी है जो ईमानदारी का परिचय देकर समाज में सच्चाई को जिंदा रखते है। ऐसा ही कार्य किया है ग्राम भुरी भड़ाज की ढ़ाणी दुबड़ा वाली निवासी मुकेश पुत्र रामचन्द्र गुर्जर ने, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश विगत रोज गाँव से गाड़ी लेकर जा रहा था। तभी द्वारिकपुरा के पास उसे सड़क पर एक पर्स लावारिश अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसमें करीब 22 हजार रूपये की नकदी समेत आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, एटीएम व जरूरी कागजात थे।

जाँच में वह पर्स ग्राम दांतिल निवासी रामकुमार धानका का निकला। जो कि अपने घर से कोटपूतली जा रहा था। तभी रास्ते में वह पर्स गिर गया। इस पर मुकेश गुर्जर ने दांतिल ग्राम में सूचना कर राजकुमार को बुलाकर उसका पर्स नकदी व सभी दस्तावेज लौटा दिया।

इस ईमानदारी पर जहाँ पर्स के मालिक रामकुमार ने मुकेश का आभार व्यक्त किया। वहीं ग्रामीणों ने उसकी सराहना की।