September 21, 2024
  • 108 कुंडीय मृत्युंजय रुद्र महायज्ञ, श्रीराम नवमीं व ईद पर शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाये रखने की अपील

पावटा:( अजय शर्मा )

प्रागपुरा पुलिस थाने में रविवार शाम सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन एसएचओ राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुआ। एसएचओ मीणा ने सीएलजी सदस्यों को लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना एवं आगामी 11 अप्रैल 2024 को पावटा स्थित बालनाथ आश्रम बाबड़ी में वर्षपर्यंत चलने वाले 108 कुंडीय मृत्युंजय रुद्र महायज्ञ से पूर्व प्रागपुरा में 51000 महिलाओं द्वारा निकाली जाने वाली विशाल कलश यात्रा व मुस्लिम समुदाय के ईद पर्व पर शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाये रखने की बात कही। मुस्लिम धर्म के ईद पर्व पर शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनाये रखने की बात कही।

एसएचओ ने मीणा ने बताया कि आमजन के बीच में जाकर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के सम्बन्ध में अवगत करवाये एवं किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर तुरन्त जानकारी स्थानीय थाने पर देें।

इस दौरान जितेन्द्र कुमार शर्मा, महेश कुमार खण्डेलवाल, नीरज कुमार सेन, सुराजुदीन मनियार, रमेश चंद नौनांगा, बिहारी लाल शर्मा, रमेश गुप्ता, सुशील कुमार योगी, मनोज कुमार जांगिड़, संजय सिंह शेखावत, मुकेश कुमार स्वामी, गोपीराम मीणा, भोमासिंह रेगर, कालूराम यादव, रामनिवास गुर्जर, सराजुदीन कुरेशी, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, वसीम खान, मनोज यादव आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।