जयपुर:( नरेंद्र शर्मा) जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट… यानि ग्रामीण आंचल को समेटने वाली सीट… इस सीट का ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण है। जयपुर, अलवर और दौसा के साथ लगती ये सीट राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में शुमार है। जयपुर ग्रामीण के कई कस्बे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। इस सीट पर हमेशा बीजेपी का दबदबा रहा है।
लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यों के लिए गुरुवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रधान कार्यालय का शुभारंभ हुआ।
इस लोकसभा सीट में आने वाली 8 विधानसभा आमेर, बानसूर, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा, कोटपूतली, फुलेरा, शाहपुरा और विराटनगर में से इन चुनावों में राव राजेंद्र को सबसे कम वोट कोटपूतली से ही मिले थे। कोटपूतली से इन चुनावों में 77790 वोट डाले गए जिसमें राव राजेंद्र को मात्र 15,233 वोट ही मिले। जबकि निर्दलीय चुनाव लड़े सुखबीर सिंह जोनापुरिया को यहां 33224 वोट मिले। हालांकि इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में यह तस्वीर बदली। बीजेपी के प्रत्याशी राज्यवर्धन राठौड़ ने ये दोनों चुनाव जीते। इन चुनावों में राठौड़ ने हर विधानसभा से लीड भी ली।
इस अवसर पर राजमाता भुवनेश्वरी देवी जी शाहपुरा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़,पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, देवायुष सिंह शाहपुरा, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, राखी राठौर, विमल अग्रवाल कांता सोनवाल, जितेंद्र कुमावत, त्रिवेंद्र सिंह, महादेव शर्मा, मुकेश सिंह बिदावत,खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़, भारतीय जनता पार्टी के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पार्षद मंडल अध्यक्ष, सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं अनेको कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।