September 21, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद के कोटा रोड, राधा स्वामी सत्संग न्यास के पीछे स्थित श्री बासक बाबा एवं वीर तेजाजी धाम (नाड़ा) पर धाम उपासक रणजीत महाराज के सानिध्य व वरिष्ठ पत्रकार किशनअवतार पारीक वह एडवोकेट हेमंत प्रजापत की अध्यक्षता व नसीराबाद तहसीलदार महेश शेषमा एवं सदर सीआई के मुख्य आतिथ्य में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर धाम उपासक रणजीत महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया तथा तहसीदार महेश शेषमा व सीआई ने अपने सयुंक्त सम्बोधन मे बताया की प्रेस, पुलिस व प्रशासन की लोकतंत्र को मजबूत बनाने मे बड़ी अहम भूमिका होती है ।

इसी के मध्यजर हम सभी पूरी कोशिश करें की आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 मे लोकतंत्र की मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें । इसके लिए सभी को जागरूक भी करना है , साथ ही कानूनी व्यवस्था को बनाये रखना है ।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार किशन अवतार पारीक व हेमंत प्रजापत ने भी अपने सम्बोधन मे सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए बताया की पत्रकारों का समाज मे बहुत ही बड़ा किरदार होता है । जिसको हर पत्रकार ईमानदारी से निभाता है ।

इस अवसर सभी पत्रकारों को गुलाल से तिलक लगाकर फूलों से होली खेली गईं । साथ साफा वंदन के साथ सभी का सम्मान किया गया।

साथ ही वीर तेजाजी व बासक बाबा धाम (नाड़ा) समिति के रजिस्ट्रेशन का विमोचन भी किया गया । जिस समिति मे अध्यक्ष सुभाष सोनी, सचिव पिंकी, कोषाध्यक्ष जितेश अग्रवाल, और सदस्य रणजीत महाराज, राकेश पापड़िया, कालू व प्रदीप जाट, नबदु मेहरा, कालू सैनी मंगरी , प्रदीप जाट नान्दला , नवल मेहरा, कालु सैनी नसीराबाद , हरीश रावत भवानीखेडा , देवी लाल , शान्तिलाल व गोपाल सैनी किशनगढ़ को नियुक्त किया गया ।

इस मौके पर पत्रकार मुकेश वैष्णव, पूरनमल उदय, जितेंद्र सिंह राठौड़, रिजवान , अमित चौकड़ीवाल, रवि चावला, पीयूष जिंदल, भगवान वैष्णव, विजय पारासर, विजय, घनश्याम दास, रामावतार जांगिड़, जितेंद्र उदय, हेमराज मेघवंशी,कमलेश उदय, नील, बालकिशन शर्मा, दिलीप सेन, श्याम सांखला, अनिल लौहरे आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालक राजेश वर्मा ने किया ।