September 21, 2024

बिजयनगर:(अनिल सेन) बिजयनगर में शीतला अष्टमी का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया, रंग गुलाल से होली खेली। महिलाएं सुबह जल्दी उठकर मंगल गीत गाते हुए शीतला माता के यहां पहुंची ठंडे व्यंजनों का भोग लगाया और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की ।

9 बजे बाद युवा बच्चे महिलाएं पुरुष होली खेलते नजर आए ! एक दूसरे के घर जाकर मीठे व्यंजनों का लुत्फ उठाया व एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस बीच दोपहर तक बाजार बंद रहे। गुलाल अबीर की दुकानों पर भीड़ रही। पर्व मनाने के लिए लोग उत्साहित थे।

टोलियों में निकले युवाओं ने खूब गुलाल उड़ाई। बिजयनगर शहर के गली-मोहल्लों में लोगों ने जमकर होली खेली। गुलाल से खेलते हुए युवा, छोटे बच्चों व युवकों ने एक दूसरे को रंग से सरोबार कर दिया।

सुरक्षा के लिए विभिन्न चौराहे पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। महिलाओं ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दीं। डीजे पर युवाओं ने अपने अंदाज में नृत्य किया।