November 24, 2024
IMG-20240329-WA0049

पावटा: (अजय शर्मा)

बानसूर के अस्पताल की हालात बद से बद्तर होती जा रही है लेकिन कोई संभालने वाला नहीं अस्पताल खुलने का समय सुबह 9:00 बजे का है जबकि ओपीडी में चिकित्सक नहीं होने पर मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उप जिला अस्पताल में करीबन 16 से 17 डॉक्टरों का स्टाफ है। जिसमें से तीन से चार डॉक्टर्स छुट्टी पर है बाकी डॉक्टर्स अपनी ज़िम्मेदारियों को भूलकर कहीं और बैठे हुए हैं वही बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टरों के इंतजार में बैठे हुए हैं 11:00 बजे आज हॉस्पिटल बंद हो गया। अस्पताल प्रभारी भी मौके पर ड्यूटी देते नहीं मिले।

मीडिया को मरीजों ने अपनी पीड़ा जाहिर की है हमारे चैनल ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया है वहीं उप जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे प्रिंटर्स खराब होने के कारण मरिज अस्पताल के बाहर से पैसे देकर जांच करने को मजबूर हैं 4 से 5 दिन पहले से खराब पड़ी डिजिटल एक्स-रे मशीन के कारण मरीजों को निशुल्क सुविधा नहीं मिल पा रही।

अस्पताल में बैठे कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन डॉक्टर ओपीडी में नहीं होने के कारण मरिज परेशान हो रहे हैं।