अजमेर ( मुकेश वैष्णव ) भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड लवेरा स्थित गैस संयंत्र में शुक्रवार को आपातकालीन योजना हेतु पूर्वाभास किया गया।
शुक्रवार को लवेरा स्थित एलपीजी भराई सयन्त्र में गेट्री में गैस टैंकर व फिलिग शेड में सिलेंडर भराई का कार्य कुशलतापूर्वक चल रहा था, कि अचानक गेट्री में खाली होने के लिए लगी टैंक लारी में लिंकेज शुरू हो गया। यह देखकर वहां कार्यरत आपरेटर द्बारा लिंकेज बन्द करने का प्रयास करते समय लोहे की स्टैण्ड के गिरने से आग लग गई।
आपरेटर ने फायर एक्स आपरेट किया , लेकिन आग लगातार जलती रही तथा गेट्री आपरेटर ने प्लान्ट मेनुअल काल पोईन्ट को आपरेट कर दिया। इसे सुनकर सभी कर्मचारी सयन्त्र के फायर आर्डर के अनुसार हरकत में आ गए। सभी कर्मचारी तीन दलों में विभाजित हुये। जिसका नेतृत्व कुलदीप सिंह (रेस्क्यू टीम ) , अतेश फौजदार (फायर फाईटिग टीम ) , आदित्य प्रकाश ( अभियांत्रिकी) टीम द्बारा किया गया। सयन्त्र के फायर चीफ एवं प्लांट मैनेजर अभिषेक यादव द्बारा आपातकालीन स्थिति के खतरे को भांपते हुए आपातकालीन योजना प्रबंध ERDMP , , इमरजेंसी रेसपोन्स एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान -लेवल द्वितीय को अमल में लाने का आदेश दिया गया। अजमेर अग्निशमन केन्द्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे व किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे ।
इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई।
अन्त में प्लांट मैनेजर अभिषेक यादव द्बारा आपातकालीन योजना प्रबंध ERDMP की समीक्षा की गई। तथा उन्होंने बताया कि आपातकालीन प्रबंध योजना ERDMP वर्ष में दो बार इस तरह का पूर्वाभास किया जाता है । वह इसके अलावा प्रतिमाह फायर डीरल का अभ्यास किया जाता है। यह इस वर्ष की द्वितीय ERDMP थी । इस तरह का पूर्वाभास सभी कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति सजग एवं चुस्त रखने के लिए किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि लिंकेज या आग कि स्थिति से निपटने हेतु हमेशा अभ्यास किया जाता है।
इस अवसर पर श्री नगर थाना एएसआई श्रवणलाल चौधरी , डा. सुशील वर्मा , राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद से डा. विनयकपूर, फायर ब्रिगेड अजमेर से भूपेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने इस पूर्वाभास पर अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।