November 24, 2024
Screenshot_2024_0329_075818

जयपुर के वैशाली नगर नर्सरी सर्किल स्थित जनक पैराडाइज में आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर के प्रथम तल पर नव निर्मित जिनालय का श्रीमज्जिनेन्द्र महावीर जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को गर्भ कल्याणक उत्तरार्ध की क्रियाएं सम्पन्न हुई।

इस दौरान इन क्रियाओं को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। इस दौरान आसपास का क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया।

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष गजेंद्र बडजात्या ने बताया कि सुबह महोत्सव के तहत जिनेंन्द्र दर्शन, ध्यान, प्रार्थना व शांति जाप्य के बाद शांति हवन हुआ। इसके बाद साजों के बीच पंडित मनोज शास्त्री सागर वालों ने व संगीतकार राजकुमार एंड पार्टी ने पूजा करवाई। इस अवसर पर पर सौधर्म इन्द्र प्रवीण-प्रिया बड़जात्या, महायज्ञनायक राजेश समता पाटनी सहित अन्य इन्द्र-इन्द्राणियों ने भक्ति भाव से गर्भ कल्याणक की पूजा की।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने वीरा प्रभु के ये बोल… महावीरा से ध्यान लगाना… जैसे भजनों की स्वर लहरियों पर भाव विभोर होकर नृत्य किया। इसके बाद तीर्थकर माता का जागरण, माता की गोद भराई, माता का कुमारिकों द्वारा स्नान, देव दर्शन, स्वप्न फल सहित अनेक कार्यक्रम हुए ।