November 24, 2024
baadamaera_2-sixteen_nine (1)

राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। वजह है शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी के लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान। भाटी ने सर्व समाज के लोगों के साथ एक मीटिंग के दौरान यह ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के मन के मुताबिक मैंने यह फैसला लिया है। भाटी ने 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की है।

रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने हाल ही में बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। बिना बीजेपी कांग्रेस के निर्दलीय चुनाव में उतरे रवीन्द्र सिंह भाटी ने निर्दलीय प्रत्याशी फतेह खान को 3300 वोटों से हराया था। यहां कांग्रेस के अमीन खान और बीजेपी के स्वरूप सिंह खारा चौथे नंबर पर रहे थे। रविंद्र सिंह भाटी चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन टिकट न मिलने पर वह निर्दलीय ही सियासी रण में कूद गए थे।