November 24, 2024
Screenshot_2024_0322_165906

जयपुर: देशहित फाउंडेशन एवं ओले सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में श्री खाटू श्याम जी फाल्गुन लक्खी मेला में पद यात्रियों के लिए 11 दिवसीय 24 घंटे निशुल्क चिकित्सा एवं राहत शिविर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें निशुल्क दवाइयां, प्राथमिक उपचार, फिजियोथैरेपी, एक्यूप्रेशर थेरेपी एवं अन्य राहत सेवाओं का आयोजन किया जिसमें लगभग डेढ़ लाख से अधिक पदयात्रियों को सेवाएं प्रदान की।

कार्यक्रम में डॉ. सतीश कुमावत, डॉ.अविनाश कुमावत, डॉ. के के कुमावत, डॉ. अजय यादव, डॉ राजेश, सुवालाल प्रजापत, समाजसेवी जगमोहन शर्मा, कैलाश प्रजापत, श्याम यादव, विष्णु यादव, लालचंद कुमावत, अंशु पुरोहित, तरुण पारीक, महेश यादव, अनिल कुमार एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी ।

देशहित फाउंडेशन के निदेशक मुकेश सिंह ने बताया की कैंप का आयोजन निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा हेतु किया गया और सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया | रूपा बिल्डर से शंकर यादव एवं ओले सर्विसेज प्रा. लि. की निदेशक सुनीता कुमावत ने बताया की कैंप का आयोजन नर सेवा ही नारायण सेवा को मानकर भक्तों की सेवा हेतु दिनांक 11 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 की रात्रि तक किया! श्री श्री 1008 स्वामी बालमुकुंदाचार्य जी महाराज (विधायक हवामहल) द्वारा शिविर में पहुंचकर पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया, शिविर प्रभारी संतोष प्रजापत ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

#Tehelka. #News