November 23, 2024
Screenshot_2024_0319_091414

भारतीय प्रेस पत्रकार संघ अध्यक्ष अभय जोशी ने सौंपा पत्रकारों की समस्याओं का ज्ञापन पत्र

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण घटक है। पत्रकारों के साथ राजस्थान सरकार हमेशा खड़ी है।

भारतीय प्रेस पत्रकार संघ का आभार है जो पत्रकारों की विभिन्न समस्याएं उनके नोटिस में लाया है। मुख्यमंत्री सोमवार को भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल से सीएमआर में बात कर रहे थे। इस अवसर पर भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी ने पत्रकारों की आवास समस्या के निस्तारण के साथ ही वंचित पत्रकारों के लिए नई आवास योजना, छोटे,लघु एवं मंझोले अखबारों को नियमित हर माह दो फुल पेज विज्ञापन जारी करने की पॉलिसी बनाने, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन सहायता राशि बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए करने, पत्रकारों को पांच लाख तक की कैशलैस मेडिकल सुविधा देने, पत्रकार या उसके परिजन के गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर बिना ओपचारिकताओं के मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास लाख तक की तुरंत आर्थिक मदद जारी करने, पत्रकारों को आसान शर्तो पर बिना ब्याज के तीस लाख तक का ऋण देने, रेलवे में सत्तर प्रतिशत छूट एवम राजस्थान रोडवेज की बसों में पत्रकारों को देश भर में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने, पत्रकारों द्वारा स्वयं या उनके परिजनों को सरकारी चिकित्सक को घर पर दिखाने के दौरान फीस नहीं लेने संबंधी सर्कुलर जारी करने सहित अन्य मांगे रखी।

जोशी ने कहा की पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में अपने पत्रकारिता के कार्य का जिम्मेदारी से निर्वाह कर रहे है अगर सरकार मानसिक और आर्थिक तौर पर योजनाओं के माध्यम से राहत देगी तो पत्रकार और भी बेहतर तरीके से अपने पत्रकारिता के कार्य को निष्पादित कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन पत्र भी सौंपा। जोशी ने राजस्थान में पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान के साथ पत्रकारों के साथ होने वाली किसी भी घटना पर पुलिस थानों को त्वरित कार्यवाही का सर्कुलर जारी करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार आनंद शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार ओमेंद्र दाधीच भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा की पत्रकार संगठन सरकार की लाइफलाइन होता है और सरकार तक पत्रकारों की बात पहुंचाता है ऐसे में भारतीय प्रेस पत्रकार संघ सरकार को पत्रकारों की समस्याओं से समय समय पर अवगत करवा कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा हैं।