September 21, 2024

फागुन का महीना आते ही शहर का वातावरण रंगीन हो जाता है। छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर में फागुन के पूरे महीने में फाग महोत्सव की धूम रहती है। शहर के हर छोटे-बड़े मंदिरों में फाग उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

इसी कड़ी में शनिवार को जयपुर ग्रेटर वार्ड नं 38 प्रेम नगर, सरस्वती मार्ग खातीपुरा में समाजसेवी अनिल कुमार बोहरा द्वारा धूमधाम से फाग महोत्स्व मनाया गया।

इस दौरान भगवान कृष्ण और राधा की झांकी के साथ फूलों की होली खेली गई।कलाकारों ने राधा और कृष्ण के रूप में फूलों से होली खेली।बाबा श्याम को रिझाने के लिए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

फाग महोत्सव के दौरान मनमोहक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही।फाग उत्सव में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश कर राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी।शेखावाटी के कलाकारों ने डफ और चंग की थाप पर भजनों की प्रस्तुतियां पेश की।