जयपुर(जे.पी शर्मा) – M.K.B महिला B.Ed महाविद्यालय में सात दिवसीय S.U.P.W कैंप का समापन किया गया कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए B.Ed कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन जाखड़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टैगोर ग्रुप कीब सीईओ रुचिरा सोलंकी रही और विशिष्ट अतिथि रावत B.ed कॉलेज की डायरेक्टर कल्पना रावत ने कार्यक्रम में शिरकत की।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी जिसमें जजमेंट पर विशिष्ट अतिथि डॉ.श्वेता शर्मा ने कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को उनकी प्रस्तुति के आधार पर ग्रेडिंग दी तथा विनर घोषित किये, शर्मिला शर्मा ने सभी बच्चों को त्वचा से संबंधित विभिन्न रोगों के बारे में व उनकी समस्याओं के बारे में दिनचर्या एवं खानपान का ध्यान रखते हुए स्वयं के शारीरिक सौंदर्य को कैसे बढ़ा सकते हैं उस संदर्भ में सभी प्रशिक्षणार्थियों को टिप्स दिए।
उसके बाद कॉलेज में फागोत्सव मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और कार्यक्रम समापन के दौरान B.ed कॉलेज प्राचार्या ने सभी को कार्यक्रम समापन की बधाई देते हुए सभी का आभार जताया और महिला महाविद्यालय की सभी B.Ed प्रशिक्षणार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके भविष्य की कामना की।