- खेलकूद प्रतियोगिता का राजेश पायलट महाविद्यालय में हुआ समापन
बांदीकुई: युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार ब्लॉक बाँदीकुई व बैजूपाड़ा के अंबेड़कर युवा जन जाग्रति मंडल निहालपुरा के द्वारा दो दिवसीय उपखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को राजेश पायलट महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में हुआ।
ब्लॉक समन्वयक राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने मंच संचालन करते हुए बताया कि बतौर मुख्यातिथि जिला कराटे संघ दौसा के सचिव एंव राजस्थान कराटे डू हकूकाई संघ चीफ इंस्ट्रक्टर पवन कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के टू के इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हीरालाल महावर, बॉलीवुड की दो हस्तियों ने बॉलीवुड, निर्देशक /अभिनेता विषजोश पंडित और निर्माता एंव अभिनेता राजवीर पोसवाल मंच पर मौजूद रहे।
जिन्होंने राजस्थानी फिल्मों में किये गए अभिनय एंव कलाकारी को अनुभव को खिलाडियों के समक्ष रखा।
प्राचार्य प्रो. एम. एल. गुर्जर ने समापन समारोह की अध्यक्षता की एंव समस्त छात्र-छात्राओ व खिलाडियों को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत् मतदान की शपथ करवाई ।
कोच पवन ने कहा की खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है।
महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया।
के टू के वॉक हीरो हिरालाल ने युवाओं को अपनी क्षमताओं पर कार्य करने एंव आत्मविश्वास के बल पर नई चुनौतियों से निपटने एंव नशे से दूर रहकर राष्टहित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
महाराणा प्रताप युवा मंडल सचिव रानी का बास द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान की जानकारी देते हुए वोटर हेल्पलाइन एप्प की जानकारी दी |
इस दौरान भगत सिंह युवा मंडल भाडेण्डा कबड्डी टीम जीती बेस्ट रेडर सचिन गुर्जर रहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल युवा मंडल प्रतापपुरा वॉलीबल टीम 2-0 से विजेता रही जिसमें बेस्ट स्मैशर हर्ष रहा तथा अंबेडकर युवा मंडल टीम गुल्लाना वॉलीवाल टीम व सावित्री बाई फुले महिला मंडल निहालपुरा खो-खो टीम विजेता रही |
सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
आयोजक द्वारा अतिथियों को दुपट्टा स्मृति चिंह एंव साफा पहनाकर स्वागत किया गया |
इस दौरान डॉ. कमलेश सारसर, डॉ. हनुमान सहाय, डॉ. घनश्याम बैरवा, सुबुद्धि सिंह कसाना, कृष्ण मुरारी, सवित्री बाई फुले महिला मंडल निहालपुरा अध्यक्ष प्रिया मेहरा, विजेन्द्र सैनी भाडेण्डा, भगत सिंह युवा मंडल थला का बास अध्यक्ष सौरभ बैरवा, ज्योतिबा फुले युवा किशनपुरा खेमराज सैनी, सिंगर प्रेम सिंह बनापुरा, राजेश सैनी, उप-सरपंच भाडेण्डा सुनील सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल युवा मंडल प्रतापपुरा अध्यक्ष कनिश कुमार, अंबेडकर युवा मंडल गुल्लाना अध्यक्ष सुनील बंशीलाल, भगत सिंह युवा मंडल भाडेण्डा अध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर सचिव दीपक, महेश गुर्जर आदि सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद रहे |