November 24, 2024
Screenshot_2024_0224_072543

बीसीएमओ पद पर भी कर चुके है शानदार कार्य

रिपोर्टर:(अजय शर्मा)

कोटपूतली: राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में निरन्तर स्थानान्तरण का दौर जारी है। इसी क्रम में राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोटपूतली के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत को कोटपूतली-बहरोड़ जिले का नया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान सीएमएचओ डॉ. निर्मल कुमार जैन आगामी 29 फरवरी को सेवानिवृत हो रहे है। डॉ. शेखावत पूर्व में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोटपूतली के पद पर भी बेहद शानदार कार्य कर चुके है।

शुक्रवार को उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें जयपुर जोन के उप निदेशक डॉ. उदयवीर सिंह नाथावर ने कार्यभार ग्रहण करवाकर नवगठित जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू व सुदृढ़ीकरण किये जाने के निर्देश प्रदान किये।

इस मौके पर निवर्तमान सीएमएचओ डॉ. जैन समेत उप सीएमएचओ डॉ. प्रमोद भदौरिया, डॉ. दिलीप पंवार समेत अन्य मौजूद रहे। डॉ. शेखावत का माला व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि नवगठित जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन बनाने समेत समस्त कार्मिक तत्परता के साथ जन स्वास्थ्य को उल्लेखनीय बनाने के लिए कार्य करेगें। वहीं दुसरी ओर अमरसिंह राठौड़, हंसराज मोरदा, धर्मसिंह भैंसलाना, विक्रम सिंह नारेहड़ा, दिलीप सिंह, सचिन शर्मा, पारस शेखावत आदि ने भी डॉ. शेखावत का माल्र्यापण कर स्वागत किया।