पावटा:(अजय शर्मा)
सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपैशन बाल आश्रम विराटनगर संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खड़ब में पंचायत समिति सदस्यों समेत सरपंच की उपस्थिति में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मिटिंग का आयोजन किया गया।
सचिव संजय छावडी ने बाल विवाह से उत्पन्न होने वाली समस्याओं व उनके निराकरण के विषय में बताया और बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी भविष्य में होने वाले दुष्परिणामों के लिए जागरुक कर बाल विवाह के रोकथाम के प्रति शपथ दिलाई गई।
इस दौरान एएनएम रेखा यादव, उप सरपंच रेणू शर्मा, मालाराम गुर्जर, वार्ड पंच शारदा देवी, माली देवी, कांता देवी, आशिष गुप्ता, मुकेश बडगुर्जर, बनवारी लाल यादव आदी उपस्थित रहे।