November 24, 2024
Screenshot_2024_0218_071112

पावटा: (अजय शर्मा )

पावटा, निकटवर्ती ग्राम ढाणी गैसकान में घोडी बाजे से लाडौ की बन्दोरी निकाल कर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाणी गैसकान निवासी स्वर्गीय कल्याण सहाय सैन की सुपुत्री सपना का विवाह आज 18 फरवरी रविवार को होना है। विवाह से पहले परिवारजनों ने बेटी सपना को घोडी पर बैठाकर डी. जे. से बन्दौरी निकाल कर बेटी पढाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया।

इस अवसर पर सपना ने कहा कि वर्तमान में लडकियाँ लडकों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। ऐसे में आज भी कई घरों में लडकियों के साथ भेदभाव किया जाता है। सपना ने आमजन को संदेश देते कहा कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है उससे किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करें। इस दौरान उप सरपंच प्रतिनिधि बनवारी लाल सैन, रतन लाल, गिरिराज,अशोक कुमार,महेश, महेन्द्र लीलाराम ,संघ के पावटा खण्ड बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मनीष सैन,सुरेन्द्र, राजेश ( टीनू),जितेन्द्र, मोहित, विरेन्द्र , शुभम आदि उपस्थित रहे।