September 22, 2024

पावटा:(अजय शर्मा)

पावटा-प्रागपुरा नगरपालिका मण्डल में विगत कई दिनों से अधिशाषी अधिकारी की अनुपस्थिति में जहॉं पालिका में पड़ने वाले नगरवासियों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। वहीं पालिका के रोज-मर्रा के कार्य भी काफी दिनो से ठप्प पड़े थे। जिसको लेकर आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस सम्बन्ध में विधायक कुलदीप धनकड़ कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से हुई व्यक्तिगत मुलाकात में मुख्यमंत्री को पालिका की खस्ता हालत व ठप्प पड़े कार्यो से अवगत करवाया।

इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से प्रसंज्ञान लेते हुए नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा के ईओ पद पर बसंत सैनी को नियुक्त करने के निर्देश स्वायत शासन मंत्रालय को दिये। साथ ही मंत्रालय ने उन्हें ईओ पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किये है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय पालिका के ईओ पद पर पिछले कई माह से नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा ईओं मनीषा यादव को विराटनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया हुआ था। इस दौरान नगरपालिका में एसीबी की कार्रवाई के बाद 60 लाख रुपए के गबन का मामले में उन्हें एपीओं किया गया। ईओ की अनुपस्थिति में पालिका क्षेत्र के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे।

हाल हि में मामला उजागर होने के बाद स्वायत शासन विभाग ने प्रकरण की अपने स्तर पर जांच करवाई तो अनियमितताएं पाये जाने के बाद डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला ने नगर पालिका की तत्कालीन ईओ मनीषा यादव व कैशियर रिंकू यादव को निलंबित कर दिया।