September 22, 2024

बांदीकुई:( रमेश शर्मा) प्रोजेक्ट पाइंट व प्रेरणा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम 2024 हेतु तीन दिवसीय शिविर खुर्दा उड़ीसा में आयोजित हुआ।

प्रदेशाध्यक्ष मेहरा 14 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर शामिल हुए व बताया कि कैंप में सीरिया, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, युगांडा, घाना सहित 16 देशो एंव 22 राज्यों के हजारों युवाओं ने भाग लिया ।

कार्यक्रम का उद्देश्य क्लाइमेट एक्शन, कल्चरल एक्सचेंज व टूरिजम डिपार्टमेंट को बढ़ावा देना रहा तथा राज्य के कलाकारों द्वारा राजस्थान की संस्कृति का परिचय देते हुए लोकनृत्य घूमर प्रस्तुति के साथ राजस्थानी गानों पर कई प्रस्तुतियां दी ।

इस दौरान एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, जयपुर संयुक्त सचिव महेन्द्र कुमार जाँगिड़, तनुजा शर्मा, वर्तिका बागड़ी, ममता बेनीवाल, अमरदीप कंधारे, चेनिका, बीकानेर अनीता शर्मा, सुनील बच्छ, आरती शर्मा, बूंदी हितेश वैष्णव, वासु सेैनी, जैसलमेर अध्यक्ष इन्द्रजीत, लाजवंती, धौलपुर आकाश पाराशर व सचिन शर्मा आदि द्वारा एडवेंचर गतिविधियाँ जैसे पैरासेलिंग, ट्रेकिंग, एडवेंडर आप्टिकल्स बेस, प्रकृति अध्ययन, पर्वतारोहण आादि के साथ सूर्य मंदिर कोणार्क, चंद्रभागा बीच एंव जगन्नाथ मंदिर पुरी आदि पर्यटन स्थलों का अवलोकन भी किया ।

इस अवसर पर चैयरमैन डॉ. संग्राम केसरी समंतराय एंव संस्थापक डॉ. दिलीप श्रीचंदन तथा मुख्यातिथि राज्यसभा सासंद मुन्ना खांन के कर-कमलों द्वारा राजस्थान टीम को मोमेन्टो एंव सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।