पावटा: (अजय शर्मा)
कोटपूतली पिछले 33 दिनों से राजीव गांधी युवा मित्र शहीद स्मारक जयपुर में अपनी पुनः बहाली की मांग को लेकर निरंतर हजारों की संख्या में धरना दे रहे हैं और कार्मिक अनशन कर रहे हैं युवा मित्र विकास यादव ने बताया कि हमारी महिला युवा मित्रों ने अपने रोजगार की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से माननीय मंत्री श्री की किरोड़ी लाल मीणा के आवास के बाहर बैठी थी लेकिन रात को लगभग 12:00 बजे पुलिस प्रशासन द्वारा धरना दे रही।
महिलाओं के पास जाकर अभद्र भाषा के साथ पहले बदतमीजी की उसके बाद पुलिस कांस्टेबल द्वारा महिलाओं का हाथ पड़कर जमीन पर घसीटा और लाठियां से पिटा जिसके कारण दो महिला युवा मित्रों की तबीयत बिगड़ गई जिनको सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में ले जाया गया राम राज्य के नाम की बात करने वाली सरकार से हम पूछना चाहते हैं कि इस रामराज में ऐसा अत्याचार क्यों हम प्रदेश के समस्त युवा मित्र इसका विरोध करते हैं इससे पहले भी हम सभी युवा मित्र काफी संख्या में युवा मित्र साथी इसका विरोध करते हैं इससे पहले भी हम युवा मित्रों में से काफी संख्या में युवा मित्र गंभीर रूप से बीमार हो कर अस्पताल भी पहुंच सके हैं लेकिन बड़े ही दुख के साथ आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं 33 दिनों से हमारे साथ दिन रात क़दम से कदम मिलाकर चलने वाला हमारा एक साथी युवा मित्र रोजगार छिन जाने के कारण श्री राजकुमार गुप्ता ब्लॉक लालसोट दोसा जिले के रहने वाला था रोजगार को लेकर मानसिक तनाव के कारण दिनांक 7 फरवरी को आकस्मिक में देहांत हो गया जिसके कारण हम सभी युवा मित्रों के परिवारों को बहुत ज्यादा आघात पहुंचा है और आज हम सभी युवा मित्रों ने सरकार के प्रति अत्यधिक आक्रोश है जिसकी जिम्मेदारी केवल सरकार है हम सभी ने सरकार की इस तानाशाही के चलते अपना एक साथी खो दिया।
जिसका हमें बहुत दुख है हमारा सरकार से निवेदन है कि कम से कम अब तो सरकार अपनी आंखें खोलें इससे पूर्व भी युवा साथियों ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री जी से मांग की थी और उसे परिवार को सांत्वना देते हुए 20 लाख रुपए मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे और शहीद स्मारक पर धरना दे रहे समस्त प्रदेश के युवा मित्रों को आकर देखो इतनी तेज ठंड और बारिश में भी तीन माह के बच्चे सहित अनेक महिलाएं एवं दिव्यांगो के साथ भारी संख्या में युवा मित्र लगभग 3 महीना से बैठे हुए हैं हमने सोच रखा है कि आज तो हमारे एक साथी की जान गई है अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो युवा मित्र धरना स्थल पर ही जान देने के लिए तैयार हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि सरकार 5000 हजार युवाओं को बेरोजगार करने का आदेश वापस ले युवा मित्रों पुनः बहाली का आदेश जारी करें ।साथ में महिला युवा मित्रों के साथ बदतमीजी करने उनके साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें।