September 22, 2024

पावटा- (रिपोर्टर अजय शर्मा )- प्रागपुरा कस्बा के इंडोर स्टेडियम स्थित प्रयाग रंगमंच में एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में शनिवार को युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध मूहिम की शुरुआत कर विरोध जताया। एनएसयुआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर अग्निवीर योजना को लेकर नाराजगी जताकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश की सेवा व रक्षा का प्रण लेने वाले किसान पुत्रों व युवाओं के हितों पर अग्निपथ योजना कुठाराघात है। जिलाध्यक्ष यादव ने कहा की एक लाख पचास हजार युवा सेना भर्ती नियुक्ती को लेकर इंतजार कर रहे थे। लेकिन केन्द्र सरकार ने सेना में चार साल के लिए अग्निपथ योजना लागू कर देश के बेरोजगार युवाओं के लिए समस्या पैदा कर दी। भाजपा सरकार की नीतिया हमेशा से किसान व जवान के खिलाफ अन्याय पूर्ण रही है। लेकिन जहाँ भी युवाओं व किसानों के हितों की बात होगी, सड़को पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा। चाहें सरकार कोई भी मुकदमा लगा दे। लोकेश यादव ने कहा की इसी अन्याय के खिलाफ हमने जय जवान अभियान की शुरुआत की है। हम युवाओं के लिए न्याय लेकर रहेंगे। सेना में युवाओं की बहाली अग्निपथ योजना के तहत नहीं बल्कि स्थाई होनी चाहिए। हमारी मांग है कि सरकार तत्काल अग्निपथ योजना को निरस्त करे। इस दौरान लोकेश यादव, आशिष यादव, रोहित मीणा, पंकज यादव, दिनेश कुमार, मोनू स्वामी, विकास सैनी, मनोज, महिपाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Tehelka.news