November 24, 2024
Screenshot_2024_0209_084001
  • सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा की माता जी को रक्तदान करके दी श्रद्धांजलि
  • मानवता की सेवा में पुलिस मित्र अभियान निरंतर जारी

पावटा/अजय शर्मा
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के कोटपूतली- जिला उपाध्यक्ष, रवि कुमार शर्मा की पहल पर मानवता की सेवार्थ चल रहा मानव सेवा अभियान निरन्तर जारी है। अभियान में प्रतिदिन एक या आवश्यकता पडऩे पर एक से अधिक युवक-युवतियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है। रक्तदाता के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु उसे सोशल मीडिया सेवा मिशन का नाम प्रदान किया जाता है।

मानव सेवा की इस यात्रा में सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंद की सहायता में आवश्यकता पड़ने पर युवाओं व महिलाओं के माध्यम से हजारों यूनिट रक्त एकत्र हुआ है। जिससे पीडि़त, असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को मदद मिल रही है। इसी मानव सेवा अभियान में बुधवार को कस्बा स्थित जीवन धरा ब्लड बैंक में प्रागपुरा पुलिस थाने के अंतर्गत निवासी मांजूकोट सुरक्षा सखी ममता शर्मा ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा, सुरक्षा सखी खामोश वर्मा, सुरक्षा सखी रेखा यादव, सुरक्षा सखी वंदना आर्य, वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा, समाजसेवी आशीष शर्मा, अन्य सेकंडों की संख्या में सुरक्षा सखियों ने जरूरत पड़ने पर लाइव डोनर,आरडीपी डोनेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। ताकि आपातकालीन स्थिति में जरूरत मंद व्यक्ति को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके।

ब्लड बैंक में सभी रक्त समूहों की सदैव उपलब्धता एवं आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना ही सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा का मूल उद्देश्य है, सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंद को तुरंत प्रभाव से समय पर रक्त मिले अभियान के अन्तर्गत मौसमी बिमारियों, डेंगू, प्रसूति समस्याओं तथा रक्ताल्पता स्थितियों में अनेक बार विशेष रक्त समूह की आवश्यकता होने पर महिला सुरक्षा सखी टीम व रक्तदाता को बुलाकर तुरन्त रक्तदान भी उपलब्ध करवाया है।अब तक सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा व उनकी सुरक्षा सखी टीम के द्वारा हजारों लोगों की जान बचा चुके हैं।