November 24, 2024
99030832d8f9eea6a8e5756ca1c3f926

भरतपुर के उच्चैन तहसील के जयचौली गांव में जाट समाज का महापड़ाव 20वें दिन सोमवार को भी जारी है। जाट समाज ने सात फ़रवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम करने की घोषणा की है। अभी तक जयचौली में बैठे जाट समाज के प्रतिनिधियों के पास केंद्र से वार्ता के लिए कोई बुलावा नहीं आया है। इसके बाद अब जाट समाज ने रेलवे ट्रैक जाम करने का निर्णय किया है।

जाट समाज की ओर से केंद्र की ओबीसी में आरक्षण की मांग को लेकर 17 जनवरी से महापड़ाव शुरू किया गया था। सीएम भजन लाल शर्मा ने जाट समाज की 11 सदस्य कमेटी को वार्ता के लिए जयपुर बुलाया था। सीएम से पहले सरकार द्वारा बनाई गई समिति में शामिल दो विधायक और दो मंत्रियों से 11 सदस्य कमेटी की वार्ता होनी थी। जाट समाज की 11 सदस्य कमेटी की चार सदस्य कमेटी से तो वार्ता हो गई, लेकिन 11 सदस्य कमेटी की सीएम से वार्ता नहीं हो पाई थी। तब से जाट समाज बुलावे का इंतजार कर रहा है। चार फ़रवरी को जाट समाज ने केंद्र सरकार को चेतावनी देने के बाद अनशन शुरू कर दिया है।