September 22, 2024
  • बलेखन गांव से दूल्हा व दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई
  • बारात स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से कि पुष्पवर्षा कि गई
  • हेलीकॉप्टर को देखने के लिए उमडा पूरा गांव

चौमू: नागौर जिले के कुचामन से बारात लेकर चौमू तहसील के गांव बलेखन आया दूल्हा गुरुवार को शादी के बाद अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर गया बलेखन गांव से हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदाई देने परिवार के सदस्य और शादी में शामिल हुए मेहमान भी पहुचे।

दुल्हन के पिता मदन सिंह बलेखन करनी पैलेस होटल के मालिक है दुल्हन के पिता मदन सिंह बलेखन ने बताया कि मेरा सपना था कि अपनी बेटी प्रियंका कवर कि हेलीकॉप्टर से गांव से विदाई हो कुचामन के निवासी दूल्हा धीरज सिंह व दुल्हन प्रियंका कंवर की शादी हो गई हेलीकॉप्टर दुल्हन की विदाई के लिए बलेखन हेलीपैड पर उतरा और दूल्हा व दुल्हन लेकर कुचामन के लिए उड़ान भरी कुचामन से बारात लेकर आया।

दूल्हा शादी के बाद अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर गया दुल्हन के पिता मदन सिंह का सपना था कि अपनी बेटी प्रियंका कंवर कि शादी यादगार बनाना था इसलिए शादी में हेलीकॉप्टर की इच्छा थी दुल्हन की विदाई के समय हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा तो इसे देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड पड़ी कोई हेलीकॉप्टर के मोबाइल पर फोटो लेता नजर आया तो कई युवक सेल्फी ले रहे थे समारोह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 52 के उदयपुरिया मोड़ स्थित होटल करनी पैलेस पहुंचने पर बारात का स्वागत बुधवार रात्रि को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के साथ किया गया।

कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर कंपनी के सीओ सोहन सिंह नाथावत प्रधान रामस्वरूप यादव उपप्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी पूर्व प्रधान भगवान सहाय यादव सरपंच बद्री प्रसाद सिसोटीया लोहरवाडा सरपंच मनोहर सहरावता उद्योगपति मुकेश गोयल पूर्व सरपंच कमल सिंह नाथावत भाजपा मंडल चौमू पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह बलेखन मोहन सिंह हाथोज मोहन बराला पृथ्वी सिंह मानसिंह गोविंद सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।