जयपुर: टैगोर हॉस्पिटल के पास स्थित रोज गार्डन पर सेवा सुख संस्थान के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा रामधुनी एवं रक्तिम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बड़ी एलइडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण दिखाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बी के मेघवाल हार्ट स्पेशलिस्ट के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया।
संस्थान के संस्थापक एवं सचिव चंद्रेश शर्मा ने बताया कि हमारे आराध्य श्री राम जी के भव्य दिव्य और नव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के के शुभ अवसर पर पहला रक्तदान किशन के द्वारा किया गया । इसके पश्चात हनुमान चालीसा आरती रामधुनी के साथ भजन मंडल के द्वारा कार्यक्रम को रोचक बनाया गया । ब्लड मोटीवेटर जेपी बुनकर नव रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया साथ ही रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
मीडिया प्रभारी सुनील जैन द्वारा कार्यक्रम की सराहना की और बताया कि इस दौरान मंजू शर्मा, विजय पारीक, सुशीला परिहार, नेहा शर्मा बृजवासी, राज शर्मा, कांता मेघवाल, अभिजीत शर्मा, विजय शर्मा एवं क्षेत्रवासी रहे । 108 यूनिट रक्त संग्रहण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।