जयपुर:(महादेव जाट) जयपुर में किसान परिवार की रहने वाली बेटियां भी अब किसी से कम नहीं है, क्योंकि किसान की बेटियां खेल जगत में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले का नाम रोशन कर रही है। चाहे वह कुश्ती का खेल हो या फिर क्रिकेट हर जगह वे अपना परचम फहरा रही है।
इसी कड़ी में अहमदाबाद में आयोजित 67 वीं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल लाने वाली भूमिका चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। भूमिका के दादाजी लक्ष्मण जी मावलिया ने अपनी पोती को आशीर्वाद देते हुए अपने गले से लगाया वही भूमिका के पिता रामनिवास मावलिया इस मौके पर भावुक नजर आए।
भूमिका को गाड़ियों व डीजे की रैली के द्वारा निमेड़ा से सिवार मोड, बिन्दायका, जेडीए कॉलोनी होते हुए पिण्डोलाई गांव आते ही अपने इष्ट देवों पिपली वाले हनुमान जी के दर्शन किए ठाकुर जी वह तेजाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया फिर उनके निवास स्थान पर लाया गया। जहां सभी ग्रामीण एकत्रित होकर उनका स्वागत करने को आतुर नजर आए।
इस अवसर पर स्वागत कर्ता में नारायणा क्रिकेट एकेडमी निमेड़ा से दुलाराम बुरी ,ग्राम पंचायत सबरामपुरा सरपंच हनुमान मीणा , देवेन्द्र (कोच), रामकिशन बुरी , जे डी ए कॉलोनी से कालूराम गुर्जर , मनजीत यादव, मीनाक्षी कोचिंग क्लासेस से अशोक चोपड़ा, सिवार मोड़ से घासीराम जी मावलिया,हनुमान सहाय मावलिया,भगवान सहाय कुड़ी और समस्त ग्राम वासी ने स्वागत किया।