November 24, 2024
Screenshot_2024_0114_073327

राजस्थान में शराब व्यापारियों ने शराब की दुकानों का समय 2 घंटे बढ़ाने की मांग रखी है। नई आबकारी नीति को लेकर राज लिकर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नीलेश मेवाड़ा ने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ को मांग पत्र लिखकर अपने सुझाव दिए है। साथ ही मेवाड़ा ने दुकानों पर पुलिस के बढ़ रहे हस्तक्षेप को लेकर भी पत्र में लिखा है।

शराब कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने आगामी नई आबकारी नीति के लिए अपने सुझाव देते हुए राज्य में शराब की दुकानों का समय 2 घंटे बढ़ाने (रात आठ के बजाए दस बजे) करने की मांग की है।इसके साथ ही एक्साइज ड्यूटी और अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी का भराव बढ़ाने की मांग की है।