जयपुर: 13 जनवरी 2024 को मां भगवती मानव कल्याण संस्थान एवं UTIITSL के संयुक्त तत्वाधान में झोटवाड़ा, खिरणी फाटक स्थित गणेश मंदिर मे दो दिवसीय आधार कार्ड शिविर के आयोजन का समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 12 जनवरी को मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की संस्थापिका डॉक्टर श्वेता शर्मा द्वारा लाल फीता काटकर की गई थी।
मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की संस्थापिका डॉ. श्वेता शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय इस शिविर में 18 वर्ष तक के सभी बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए अपडेट किए गए वह आधार कार्ड में संशोधन किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मां भगवती मानव कल्याण संस्थान के संरक्षक अनिल कुमार बोहरा जी रहे ।
श्वेता शर्मा ने मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि एवं UTIITSL के सीनियर मैनेजर S.N. भारती एवं आनंद शर्मा संदीप शर्मा उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही स्थानीय लोगों ने इस शिविर के आयोजन के लिए मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की सरहना की।