September 22, 2024

जयपुर:(जे पी शर्मा) – उदयपुर के दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के ऑर्थोडोंटिक्स विभाग द्वारा सतत दंत चिकित्सा शिक्षा (सीडीई) का आयोजन एवम् संचालन विभागाध्यक्ष डॉ नितिन डुंगरवाल द्वारा कराया गया I

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ स्वाति आचार्य, बिट्स कौलेज, भुवनेश्वर ने सर्जिकल तरीके से मुख के क्लेफ्ट विकार के इलाज एवं नवीनतम तकनीकों के बारे में अवगत कराया I अस्पताल के प्राचार्य डॉ विकास पुनिया ने डॉ स्वाति का आभार प्रकट किया एवं इस विषय पर अपने विचार प्रकट किये, उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का संचालन ट्रस्टी श्री बी आर अग्रवाल एवं डॉ जे के तायलीया के निर्देशन में हुआ I

इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश भर से 120 से अधिक ऑर्थोडोन्टिस्ट, पेडोडोंटिस्ट एवं ओरल सर्जन्स विशेषज्ञों ने भाग लिया और उन्हें नवीनतम तकनीक एवं मुख विकार के उपचार की जानकारियों के बारे में विचार-विमर्श का लाभ मिला। साथ ही समापन समारोह में उप प्रधानाचार्य डॉ रविकिरण एवं डॉ रूचि अरोरा, पी जी डायरेक्टर ने सभी डॉक्टरों का प्रमाण-पत्र के वितरण के साथ आभार व्यक्त किया।