September 22, 2024

श्रीगंगानगर: जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को हुए चुनाव की आज मतगणना हो रही है। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री हैं। टीटी को चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री बना दिया था। अब उनके मंत्री बने रहने का फैसला करणपुर सीट के चुनाव परिणाम पर निर्भर करेगा। अगर वे चुनाव जीत जाते हैं तो मंत्री पद बरकरार रहेगा वरना उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। पूरे प्रदेश की नजरें करणपुर के चुनाव परिणाम पर टिकी हैं।

करणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में जारी है। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई। काउंटिंग में कुल 18 राउंड मतगणना होगी। ऐसे में दोपहर करीब 1 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि सुरेंद्रपाल सिंह टीटी का मंत्री पद रहेगा या नहीं। उनके सामने पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंदरपाल सिंह टीटी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। सहानुभूति वर्सेस सरकार के रूप में हुए इस चुनाव में दोनों ही प्रत्याशी मजबूत माने जा रहे हैं।