कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने इंदिरा रसोई का नाम बदल अन्नपूर्णा रसोई करने पर आक्रोश जताया है। खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इंदिरा गांधी का देश के लिए बलिदान कोई भूल सकता है क्या? यह आश्चर्य की बात है कि राज्य सरकार आते ही सबसे पहले काम शुरू किया नहीं, योजना का नाम बदलने का काम किया है।
नाम से उन्हें तकलीफ क्या है। हमने तो अटल सेवा का नाम नहीं बदला। दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम से योजनाएं हमने बंद नहीं की। आपमें यदि हिम्मत है तो कांग्रेस सरकार की सारी योजनाएं ही बंद कर दीजिए। आप नाम बदलकर देश के प्रधानमंत्री का और उनके बलिदान का अपमान कर रहे हैं। इंदिरा रसोई में पहले 400 लोगों को भोजन मिलता था सुबह-शाम, अब उसे 200 कर दिया। यह ठीक नहीं।