November 24, 2024
IMG-20240102-WA0034
  • कार्यक्रम में प्रदेश भर से जार के पदाधिकारी व पत्रकार हुए शामिल

जयपुर:(महादेव जाट) जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का नववर्ष स्नेह मिलन व विधायक सम्मान समारोह सोमवार को ग्रीन फील्ड रिसोर्ट चारणवास में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर जयपुर समेत प्रदेश भर पत्रकार परिवार सहित आए और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस मौके पर जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। साथ ही जार से जुड़े पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

समारोह में विधायक महेंद्र पाल मीणा ने मौजूद पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता हित में जार सराहनीय कार्य करता रहता है। मीणा ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना से जमवारामगढ़ बांध को पुनः जीवित किया जाएगा। इसके लिए आम जन के साथ पत्रकारों का सहयोग जरूरी है। जल्द ही जमवारामगढ़ बांध फिर से पानी से लबालब होगा और जयपुर को पानी भी पिलाएगा। किसानों को सिंचाई पानी मिलेगा।

इस मौके पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा,जार के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा, जार जयपुर अध्यक्ष जगदीश शर्मा, आनंद कुमार डालमिंया व वीणा डालमिया संस्थापक अध्यक्ष गोविंद कृपा ट्रस्ट, जार पदाधिकारी भाग सिंह, संजय सैनी, सरपंच मुकेश मीणा, डॉ रविन्द्र शर्मा, डॉ बीके शर्मा, राजेन्द्र शर्मा अध्यक्ष धौलपुर समाज आदि को साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।