राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। वोटिंग के लिए जहां राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन चुनाव के इंतजामों में लगा है। अधिकतर राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम भी जारी कर दिए हैं।
राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं। आज सोमवार को नामांकन का आखरी दिन है।
9 नवंबर तक नामांकन वापस लेने का समय है। 9 नवंबर को दोपहर 3 बजे बाद स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी कि किस विधानसभा क्षेत्र से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। किस सीट पर मुकाबला रहेगा।