September 22, 2024

जयपुर- अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान अध्यक्ष स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम एवं सभी धर्माचार्यों की तरफ से आज महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को शासन प्रशासन के द्वारा मंदिर पुजारीयो एवं संतो को नोटिस जारी करने को लेकर ज्ञापन दिया।
स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से चार दीवारी क्षेत्र परकोटे से हिंदू पलायन कर रहे हैं हिंदू मंदिर, मठ, आश्रम उनको खंडित कर दिया गया मूर्तियों को तोड़ दिया गया।

मंदिर बगीचियों को कचराघर बना दिया गया और कई स्थानों पर पुजारीयो की हत्या भी कर दी गई हत्यारे छूट भी गए अखिल भारतीय संत समिति निरंतर उन पुराने स्थानों को खोजने और उनके लिए वहां के स्थानीय प्रशासन को पुलिस को अधिकारियों का अवगत कराने का कार्य कर रहा है।

इस कार्य को रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा मंदिरों के पुजारीयो, संतो को नोटिस दिए जा रहे हैं पाबंद करने की लिए रोक लगाने के लिए प्रशासन दबाव बना रहा है और स्थिति यह है कि अपने आश्रम धाम स्थान से निकलते ही पुलिस पीछे लग जाती है जहां जाते हैं वहां पुलिस पहुंच जाती है शहर परकोटे में प्रवेश करते हैं पुलिस वाले वहां रोक देते हैं वापस वहां से गाड़ी लगाकर वापस अपने स्थान पर छोड़ देते हैं यह निरंतर कुछ दिनों से चल रहा है पुलिस प्रशासन पुजारीयो एवं संतो को प्रताड़ित कर रहा है।

इसी को लेकर अखिल भारतीय संत समिति ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कहां की आप इस मामले में संज्ञान लीजिए और हमारी बात राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाइये हमें किस तरीके से हमारे देवी देवता हमारे हिंदू मंदिर सनातनियों के स्थान उनकी रक्षा करना उनका बचाव करना उन्हें खोजबीन करना ऐसे 100 से ऊपर स्थान है परकोटे में जिन स्थानों को खुर्द-बुर्द कर दिया गया है और उनकी दयनीय स्थिति है मौके पर जाकर आप स्वयं देखकर आए हम तो इतना चाह रहे हैं कि प्रशासन हमारा सहयोग करें इन मंदिरों को सुरक्षित करने के लिए हमारी मदद करें बस यही हम चाह रहे थे लेकिन प्रशासन हमें नोटिस देकर इस मामले को दबाना चाह रहा है।