एसएमएस के गेट नंबर तीन पर भी आंदोलनकारी नेता बैठ आमरण अनशन पर
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 9 दिन से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर एसएमएस हॉस्पिटल के एडवांस आईसीयू में राजेंद्र सिंह राणा एवम् के के यादव भर्ती जिनकी मूत्र में कीटोन बॉडी आ रही है।
वही अनशनकारी नेता प्यारे लाल चौधरी,भूदेव धाकड़,पवन मीना,धन्ना राम नैन, महिपाल सामोता एवम् शक्ति सिंह का भी आज स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया जिसमे इन नेताओ के वजन में भी गिरावट आई है तथा उनके मूत्र में दो से तीन प्लस कीटोन बॉडी आने से स्वास्थ्य में गिरावट आई है।
प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया 47 दिनों के ध्यान आकर्षण धरने के बाद 1 सितंबर को एसीएस स्तर की वार्ता के उपरान्त भी कोई आदेश जारी नहीं होने से नाराज नर्सेज पीछले 9 दिनो से आमरण अनशन पर बैठ है राज्य सरकार से नर्सेज ने हाई पॉवर समिति की अनुसंसा को जल्दी से जल्दी लागू करने हेतु अपील की ।