October 12, 2024
IMG-20230926-WA0008

टोंक- जलझूलनी एकादशी (डोल ग्यारस) के पावन अवसर पर श्री कल्याण जी महाराज एवं गोपाल जी महाराज सहित लगभग 15 मंदिरों से डोल यात्रा का आयोजन किया गया ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए लाखों लोग डिग्गी में उपस्थित रहे पूरा क्षेत्र हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नारों से गूंजायमान हो गया।

डोल यात्रा के आगे बैंड वादक संगीत लहरिया बिखरेते हुए चल रहे थे शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा श्री कल्याण जी महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर छोटे तालाब पहुंची तत्पश्चात शोभायात्रा डिग्गी के मेंन बाजार चौपड़ होते हुए बड़े तालाब पहुंची जहां पर ठाकुर जी को नौका विहार कराया गया एवं स्नान कराकर महाआरती का आयोजन किया गया आरती के पश्चात शोभा यात्रा डिग्गी गढ़ पहुंची वहां पर सभी मंदिर पुजारीयो को माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं सभी ठाकुर जी की आरती उतार कर दक्षिणा अर्पित की गई।

गोपाल जी महाराज के पुजारी पंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि भगवान का पंचामृत अभिषेक कर नई पोशाक धारण कराई गई एवं भगवान का भव्य श्रृंगार कर डोल यात्रा का आयोजन किया गया।