September 16, 2024

सायपुरा में श्री वीर तेजाजी महाराज बॉलीवोल प्रतियोगिता समारोह

भानपुर कलां-सायपुरा ग्राम पंचायत सोमवार को तेजा दशमी के अवसर पर श्री वीर तेजाजी महाराज बॉलीबॉल प्रतियोगिता का भामाशाह एवं समाजसेवी राजेश कुमार मीना (राष्ट्रपति पदक से सम्मानित) चीफ वार्डन सिविल डिफेंस जयपुर के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। साथ ही आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। साथ में खिलाड़ियों के मनोबल हेतु 5100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई। साथ ही मौजूद सभी लोगों को रामदेव व तेजाजी जयंती की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सरपंच जगदीश प्रसाद कोली, रामावतार भारती, नाथूराम शर्मा, रामकिशन मीणा, राजेश कुमार डाबला, रामगोपाल बडगूजर, राहुल शर्मा और कार्यक्रम आयोजक शुभम बाड़ोलिया सहित सभी टीम के खिलाड़ी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।