September 8, 2024

प्रेस विज्ञप्ति

जयपुर : राज्य सरकार को पच्चीस दिन का समय देने के बाद भी नर्सेज की मांगे नही जाने पर आक्रोशित नर्सेज पुनः आंदोलन करेंगे।

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी,राजेंद्र राणा, नरेंद्र सिंह शेखावत, भूदेव धाकड़,पुरषोत्तम कुम्भज ने बताया कि राज्य के नर्सिंग कर्मियों ने तीन महीने के लंबे आंदोलन के बाद 05 सितंबर से हड़ताल की घोषणा की थी, इसके पश्चात एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह एवम् एसीएस वित्त अखिल अरोड़ा के साथ हुई बातचीत में बनी मांगों पर सहमति पर आज दिन तक कोई कारवाई नही होने से राजस्थान की नर्सेज में रोष व्याप्त है, जिसको लेकर 27 सितंबर को नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय बैठक बुला कर पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा।

इस संदर्भ में जयपुर में मुख्यालय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक में राम सजन यादव,गोविंद सहाय शर्मा,यजुवेंब्र यादव,शिव राम यादव, ऊषा वर्मा,शारदा निमाना,आशीष भरद्वाज,संदीप शेखवात, पवन सोनी, अभिषेक शर्मा, राजेंद्र मीना आदि उपस्थित थे।