लालचंद कटारिया की अनुशंसा से निमेड़ा ग्राम पंचायत में 42 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों का हुआ शिलान्यास
जयपुर( महादेव जाट )
झोटवाड़ा पंचायत समिति के निमेड़ा ग्राम पंचायत में झोटवाड़ा विधायक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की अनुशंसा से पीडब्ल्यूडी द्वारा 42 लाख की लागत से जय भवानीपुरा रोड से बिचपड़ी रोड व नटलालपुरा रोड से बीचपड़ी रोड तक बनने वाली सड़कों का शिलान्यास वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामगोपाल कटारिया झोटवाड़ा पंचायत समिति प्रधान रामनारायण झाझड़ा झोटवाड़ा पंचायत समिति सदस्य गीता शर्मा वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र कायथवाल द्वारा किया गया।
पधारे हुए अतिथियों का निमेड़ा सरपंच झोटवाड़ा पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष ओंकारमल लांबा व पंचायत कोरम द्वारा माल्या अर्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया गया।
प्रधान राम नारायण झाझड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि झोटवाड़ा विधानसभा ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्र का विकास कार्य करवाने में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कोई कमी नहीं रखी संपूर्ण राजस्थान में झोटवाड़ा विधानसभा विकास कार्यों में दूसरे नंबर पर है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामगोपाल कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने झोटवाड़ा विधानसभा के हर वार्ड नगर पालिका ग्राम पंचायत में रोड बिजली की व्यवस्था पानी की व्यवस्था सामुदायिक केंद्र चिकित्सालय पशु चिकित्सालय कृषि विश्वविद्यालय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय शिविर लाईन बीसलपुर पानी की लाइन रोड लाइट सहित सार्वजनिक विकास कार्य करवाने में कोई कमी नहीं रखी ।
झोटवाड़ा विधानसभा संपूर्ण राजस्थान में विकास कार्य करवाने की उपलब्धियां में दूसरे नंबर पर रही है। निमेड़ा सरपंच ओंकारमल लांबा ने कहा की लालचंद कटारिया जैसा विधायक मंत्री विकास पुरुष कहीं नहीं मिलेगा आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कटारिया को तन मन से साथ देकर वापस विधायक चुन कर राजस्थान विधानसभा में भेजना है।
इस अवसर पर मिगडाईन बिस्कीट कंपनी के डायरेक्टर कमलेश चौधरी निमेड़ा सहकारी समिति अध्यक्ष मेवाराम बुरी धानक्या कांग्रेस मंडल अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा निमेड़ा पूर्व उपसरपंच घाशीराम बुरी समाजसेवी रामेश्वर चौधरी मुंडिया रामसर पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष रामनारायण लांबा निमेड़ा उप सरपंच प्रतिनिधि कानाराम जाट वार्ड पंच छितर मल जाट हरि नारायण सेन सीता शर्मा निमेड़ा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र गोरा अभिज्ञान आईटीआई के निदेशक नरेंद्र कुमार यादव पूर्व वार्ड पंच रामनारायण बुरी किशोर बाजडोलिया भोलूराम बुरी दिनेश बाजडोलिया वार्ड पंच दौलत राम शर्मा टीना वर्मा छोटू राम वर्मा सहित सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे।